शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. करियर
  3. आलेख
Written By वृजेन्द्रसिंह झाला

एमबीए में है हि‍ट करि‍यर

एमबीए में है हि‍ट करि‍यर -
ND
ND
एमबीए करने की इच्‍छा रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए हर इंडस्ट्री के दरवाजे खुले हैं। उनका बैकग्राउंड चाहे साइंस का हो या कॉमर्स या फिर ऑर्ट्स का, मैनेजमेंट एक ऐसा कोर्स है जो हर फील्ड के स्टूडेंट्स को लुभाता है। बदलते वक्त के साथ मैनेजमेंट के कोर्स में भी काफी बदलाव आ गया है। और इसने ज्यादा चौड़े और सुनहरे रास्ते खोल दिए हैं।

हर वर्ष होने वाली कैट एग्जाम में युवाओं की दौड़ बताती है कि बड़ी संख्या में युवा कॉर्पोरेट वर्ल्ड का हिस्सा बनना चाहते हैं। बेशक इसकी मूल वजह आकर्षक सैलेरी पैकेज है, लेकिन आज मैनेजमेंट इतना डाइवर्स हो चुका है कि हर फील्ड, हर सेक्टर में मैनेजर की जरूरत बढ़ने लगी है।

मैनेजेमेंट कोर्स में आज इंडस्ट्री और समय की जरूरत को समझा जा रहा है और जो युवाओं को नौकरी दिलाने में सहायक बन रहा है। आज यह कोर्स करके स्टूडेंट्स तमाम और सेक्टर्स से जु़ड़े रहते हैं। चाहे वो बैकिंग हो, टूरिज्म हो, मीडिया या कोई प्राकृतिक आपदा हर कहीं मैनेजमेंट जरूरत बनता जा रहा है।

छात्र भी अब पांरपरिक सोच से बाहर निकलकर अपने लिए नए आयाम तलाश रहे हैं। इससे सर्विस सेक्टर में मैनेजमेंट के साथ मैनेजर की डिमांड भी ज्यादा हो गई है, वहीं अगर स्टूडेंट किसी कंपनी के लिए काम नहीं करना चाहते तो खुद का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं, क्योंकि मैनेजमेंट का कोर्स न सिर्फ आपकी पर्सनालिटी डेवलप करता है बल्कि आपको एनालिस्ट भी बनाता है और व्‍यावसायी भी।

इन बातों का ध्यान रखें-

1. ये सुनिश्चित करें कि क्यों आप बी-स्कूल ज्वॉइन करना चाहते हैं? यह क्लियर होना चाहिए कि डिग्री लेने के बाद आप किस फील्ड में क्या करना चाहेंगे। यह ध्यान रखें कि इसमें आप अपना बहुत पैसा और बहुत सारा समय इन्वेस्ट करते हैं।

2. जगह, रिक्रूटमेंट, स्कूल की रेपुटेशन, फैकल्टी के मद्देनजर स्कूल का चुनाव करें। स्कूल कौन से कोर्स ऑफर कर रहा इसका समुचित अध्ययन करें।

3. कैट, जीमेट और टॉफेल एक्जाम को बिना किसी तैयारी के न दें। इनके लिए अच्छी टेक्स्ट बुक्स और मैग्जीन्स की मदद से तैयारी करें।

4. एडमिशन के लिए कंसल्ट करें। कंसल्टेंट आपको आपकी पर्सनल स्ट्रेटेजी बनाने में मदद करेगा, राय देगा और मार्गदर्शन भी ताकि आप सफलता हासिल कर सकें।

5. इंटरव्यू आपको बेहतर ढंग से प्रस्तुत करने का सुनहरा मौका देता है। इसे वेस्ट न करें। इसलिए अपने को बेहतर ढंग से प्रस्तुत करने की कला सीखें।

6. जिस स्कूल में एडमिशन लेना चाहते हैं वहाँ के करंट स्टूडेंट्स से स्कूल के बारे में उनकी राय लें।