शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. करियर
  4. »
  5. गुरु-मंत्र
  6. क्या हैं वॉरेन बफेट के अमीर बनने के नुस्खे
Written By WD

क्या हैं वॉरेन बफेट के अमीर बनने के नुस्खे

Warren Buffett | क्या हैं वॉरेन बफेट के अमीर बनने के नुस्खे
जिसे भी आगे बढ़ने की तमन्ना है वह दुनिया के अमीर वॉरेन बफेट को मनी फंडे जरूर जानना चाहता है। जानिए अरबपति वॉरेन बफेट के अमीर बनने के गुर-

FILE

अगलपेपढ़ें : पहलनुस्ख



1. बांड की तुलना में स्‍टॉक में निवेश करना ज्‍यादा फायदेमंद होता है। उनकी नजर में अमेरिका और कोरिया में आप दांव लगा सकते हैं क्‍योंकि इन दोनों देशों में तेजी रहेगी। हालांकि अमेरिकी डॉलर पर उनकी राय अच्‍छी नहीं है।

अगले पेज पर : फंडा नंबर 2


2. निवेश करने से पहले यह जानें कि जिस कंपनी में आप पैसा लगाने जा रहे हैं उसका प्रबंधन कैसा है। उसका कारोबार क्‍या है। आप जिस दाम पर शेयर खरीद या बेच रहे हैं क्‍या वह उचित भाव है। उचित कीमत को अनुभव से ही मालूम किया जा सकता है।

अगले पेज पर : फंडा नंबर 3



3. खूब पढ़ो, जमकर पढ़ो। खुद वारेन बफेट अपना 75 फीसदी समय पढ़ने में गुजारते हैं। शेयर बाजार, निवेश, अर्थव्‍यवस्‍था, राजनीति यानी सब कुछ पढ़ो और इनका विश्‍लेषण करो।

अगले पेज पर पढ़ें : फंडा नंबर 4


4. लंबी अवधि के लिए निवेश करो। यह अवधि वे 10/15 साल मानते हैं। वारेन बफेट के पास 1980-1981 में जारी कोका कोला के शेयर हैं तो वाशिंगटन पोस्‍ट, अमेरि‍कन एक्‍सप्रेस के शेयर भी वे नहीं बेचते। दैनिक कारोबार को वे सही नहीं मानते।

अगले पेज पर : फंडा नंबर 5


5. शेयर या बांड ऐसी कंपनी का होना चाहिए जो अपने उद्योग या सेवा में नबंर वन हो, वह अनोखी हो, मुनाफा कमा रही हो और उसका आकार बड़ा हो।

अगले पेज पर : फंडा नंबर 6


6. बाजार में गेम्बलिंग न करें यानी किसी बात की पक्‍की जानकारी न हो तो उस कंपनी पर इसलिए दांव न खेलें कि आपके पास पैसा है और उसे निवेश करना है। यह न सोचें कि चलो बाद में देखेंगे एक बार तो रिस्‍क ले लिया। आपको कोई चीज पता नहीं हो तो किसी से सलाह ले लें।

•य‍ह लेखक की निजी राय है। किसी भी प्रकार की जोखिम की जवाबदारी वेबदुनिया की नहीं होगी।