शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. आलेख
Written By WD

जॉली एलएलबी से हंसाने आ रही है अरशद-बमन की जोड़ी

जॉली एलएलबी से हंसाने आ रही है अरशद-बमन की जोड़ी -
बमन ईरानी और अरशद की जोड़ी बॉलीवुड में काफी धमाल मचा चुकी है और इनके किरदार को सभी लोगों ने सराहा भी है। दोनों की कॉमे‍डी टाइमिंग सिल्वर ‍स्क्रीन पर दर्शकों को पसंद भी आती है।

PR

इस जोड़ी को हम कई फिल्मों में देखी गई है जैसे 'हम तुम और घोस्ट', 'मुन्नाभाई एमबीबीएस', 'लगे रहो मुन्नाभाई' और 'दन दना दन गोल।' और अब यह जोड़ी पांचवीं बार सबको हंसाने के लिए फिर से एकसाथ आने वाली है।

सुभाष कपूर द्वारा निर्देशित फिल्म 'जॉली एलएलबी' में यह जोड़ी अपना कमाल दिखाने 15 मार्च को आ रही है। बमन और अरशद काफी खुश हैं कि जॉली उनकी पांचवीं फिल्म है। इस फिल्म से हमेशा की तरह दोनों दर्शकों का दिल जीतने आ रहे हैं।

PR

जॉली एलएलबी बॉलीवुड कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में अरशद और बमन के अलावा अमृता राव भी एक नए अंदाज़ में दिखाई देंगी। हाल ही में फिल्म के एक गाने की शूटिंग हिल स्टेशन 'पंचगनी' के संजीवनी स्कूल में हुई। अमृता और अरशद ने इस गाने में स्कूल के विद्यार्थियों को शामिल करके उन्हें जीवनभर की यादें दी हैं।

फिल्म में अमृता एक स्कूल शिक्षिका का किरदार निभा रही हैं। वकील का किरदार निभा रहे अरशद को अमृता के साथ एक गाना शूट करना था। इस गाने की शूटिंग दोनों को स्कूल के भोजन मध्याह्न के दौरान बच्चों के बीच करनी पड़ी, ताकि कुछ भी बनावटी न लगे।

अब चुनौती यह थी कि उन्हें 600 विद्यार्थियों के बीच और उनकी परीक्षा के दौरान यह शूटिंग करनी पड़ी। ऐसे वक्त शूटिंग के लिए अनुमति मिलना कठिन था, लेकिन अमृता ने स्कूल के विशेषज्ञ से बात की और बच्चों को इस गाने में हिस्सा लेने की अनुमति प्राप्त कर ली।

अमृता ने स्कूल के प्राचार्य को भी इसके लिए राजी कर लिया। शूटिंग पहले ही अरशद और अमृता बच्चों के साथ घुल-मिल गए और उन्हें गाने के 'सिग्नेचर स्टेप्स' भी सिखा दिए। मजे की बात तो यह है कि बच्चों के टीचर भी इस शूटिंग में शामिल हो गए। बच्चों और टीचर के लिए यह एक्जाम से पहले एक पिकनिक की तरह था।

अमृता के लिए यह अनुभव बहुत ही मजेदार रहा। उन्होंने कहा कि हर वक़्त बच्चे मेरी पास आकर मुझसे नया सवाल पूछते थे। शिक्षक बनना वाकई एक चुनौती है, पर मजे की बात यह है कि उन्हें 'सिग्नेचर स्टेप' सिखाने में बहुत मजा आया। आज के बच्चे बहुत टैलेंटेड हैं।

उन्होंने बड़ी आसानी से ये डांस स्टेप सीख लिया और हमसे भी बेहतर किया। इतने विद्यार्थियों के साथ शूट करना एक बहुत बड़ी चुनौती हो सकती थी, लेकिन 'जॉली एलएलबी' के टीम ने सब कुछ अच्छे से संभाल लिया।