गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. ब्यूटी केयर टिप्स
Written By WD

मेकअप हटाने की प्रक्रिया

करें अपनी त्वचा की सुरक्षा

मेकअप हटाने की प्रक्रिया -
- डॉ. किरण रमन

NDND
सुबह व शाम के बाद रात को भी क्लींजिंग करना आवश्यक है, क्योंकि दिनभर में मेकअप, पसीना और ऑइलीनेस तथा पोरों में गहराई तक पहुँची गंदगी के अंश को रात के समय डीप क्लींजिंग द्वारा ही निकाला जा सकता है।

रात के समय यदि आप मेकअप से लिपी-पुती ही सो जाएँगी तो अगले दिन आपकी त्वचा एक्ने या किसी स्किन एलर्जी का शिकार हो जाएगी। अतः दिनभर के मेकअप को रात में क्रम से हटाएँ व फिर गहरी नींद सोएँ, ताकि आपकी स्किन अगले दिन के लिए फिर से तरोताजा हो जाएँ।

* सबसे पहले आई मेकअप उतारें। मस्कारा हटाने के लिए आई क्लींजिंग लोशन में रुई को डुबोएँ और पलकों से मस्कारा हटाएँ।

* अब आई लाइनर व आई शेडो को हटाने के लिए कॉटन वूल पर आई मेकअप रिमूवर लें और हटाएँ।

* उसके बाद फेस क्लींजिंग क्रीम लें। हथेलियों पर लेकर नाक, ठुड्डी, माथे व गालों पर लगाएँ। फिर गर्दन से मसाज करते हुए ऊपर की दिशा में उँगलियों को चलाएँ, फिर आँखों व नाक पर मसाज करें।

* फेस की क्लींजिंग करते समय उँगलियों को हल्के से सर्कुलर मोशन में चलाएँ व ज्यादा रगड़े नहीं। अंत में टिशू पैड्स से क्रीम को हटाएँ।

* मेकअप क्लीन करने के बाद एक बार फिर चेहरे को फेस वॉश व पानी से अच्छी तरह क्लीन करें।

जितनी बार स्किन की क्लींजिंग करें, उतनी बार टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग भी करें। स्किन ड्राई और मेच्योर हो तो अच्छी तरह नरीशिंग भी करें। स्किन यदि ऑइली हो तो स्किन की टोनिंग के लिए रोज वाटर या एस्ट्रिंजेंट लोशन का प्रयोग करें।