शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. ब्यूटी केयर टिप्स
Written By WD

पत्तियाँ भी है बड़े काम की

पत्तियों से निखारें सौंदर्य

पत्तियाँ भी है बड़े काम की -
- डॉ. किरण रमण

NDND
पत्तियों को वैसे तो किसी काम का नहीं समझा जाता, किंतु जो इनका उपयोग करना जानते हैं उन्हें पता है कि पत्तियों में कितनी खूबियाँ होती हैं।

इनके इस्तेमाल से कई सौंदर्य समस्याओं का समाधान आसानी से किया जा सकता है। पत्तियाँ आपको अपनी ही बगिया या फिर आसपास ही आसानी से मिल भी जाएँगी। तो आइए जानें इनके उपयोग।

* चेहरे की त्वचा हमेशा नर्म-मुलायम बनी रहे इसके लिए नीबू की कोमल पत्तियों को पीस लें। इसमें चुटकीभर हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाएँ। सूखने पर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। धीरे-धीरे चेहरा बेदाग व ताजगीपूर्ण दिखने लगेगा।

* यदि मुँहासे हो रहे हों तो कुछ पत्तियाँ तुलसी की, कुछ पुदीने व नीम की पेस्ट बनाकर उसमें दही मिला लें। अब इस पेस्ट को मुँहासों पर लगाएँ। १५-२० मिनट लगा रहने दें। सूखने के बाद चेहरा धो लें। कुछ ही दिनों में मुँहासे गायब होकर त्वचा निखरी-निखरी दिखाई देने लगेगी।

* नीम की नई कोंपलें पीसकर मुँहासों पर लगाएँ। इससे चेहरा चमक उठेगा। मुँहासे ठीक हो जाएँगे।

* नीम की पत्तियों को उबालकर छानकर इसका पानी फ्रिज में रख दें। यह तैलीय त्वचा के लिए बेहतरीन क्लींजर है। इससे दिन में तीन-चार बार चेहरा साफ करने से कील-मुँहासे तो दूर होंगे ही त्वचा का रंग भी निखर जाएगा।

* कढ़ी पत्ते को पीसकर उसमें नीबू का रस, ग्लिसरीन और दूध मिलाकर चेहरे पर लगाएँ। इससे भी त्वचा के दाग-धब्बे दूर होकर त्वचा निखर उठती है।

* पुदीने की पत्तियों को पीसकर आँखों के चारों तरफ लगाएँ। इससे आँखों के काले घेरे दूर होंगे और आँखों में ताजगी आएगी।

* हरे धनिए की पत्तियों को कुछ देर पानी में भिगोकर रखें। फिर उसे मसलकर छान लें। इस पानी से आँखें धोएँ। आँखों का दर्द ठीक हो जाएगा।

* बथुए की पत्तियों को पानी में उबाल लें, फिर उस पानी से बालों को धोएँ। इससे बालों में चमक आएगी व रूसी दूर होगी।

* मैथी की पत्तियों के रस में आँवले का रस और नारियल तेल मिला लें। इसे बालों में लगाकर मालिश करके धो लें। इससे बाल घने व चमकीले होंगे।