शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. ब्यूटी केयर टिप्स
Written By WD

त्वचा का पोषण

त्वचा का पोषण -
NDND
चेहरा मन का दर्पण है। अपने चेहरे को इस तरह से सुकोमल और कांतिवान रखें कि किसी भी खास प्रकार के मेअप की आपको जरूरत ही न पड़े।

* सामान्य व रूखी त्वचा :
आधा कप ठंडे दूध में किसी भी वनस्पति तेल की बूंदें डालें। आप जैतून का तेल, शीशम का तेल या सूरजमुखी का तेल आदि कोई भी तेल ले सकते हैं। अब इसे एक बोतल में भरकर अच्छी तरह से हिलाएँ। चेहरे की त्वचा को साफ करें और फिर रुई के फाहे से इसे चेहरे पर लगाएँ। बचे हुए मिश्रण को फ्रिज में रखें।

* तैलीय त्वचा :
गुलाब जल में नींबू का रस बराबर मात्रा में मिलाएँ। पूरे चेहरे पर रुई की सहायता से फिराएँ। दस मिनट के बाद धो लें। यह मुहाँसों और एक्ने वाली त्वचा के लिए भी कारगर है।

* मिलीजुली त्वचा :
एक चौथाई चम्मच नींबू का रस लें इसमें ठंडा दूध और ककड़ी का रस डालें। पूरे चेहरे पर लगाएँ और कुछ समय बाद धो लें।